रायपुर। भारत की पांचवीं वरीयता प्राप्त छत्तीसगढ़ की शटलर आकर्षि कश्यप ने बेंगलुरु में आयोजित ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। रैंकिंग टूर्नामेंट में फाइनल आकर्षी ने रिया को 39 मिनट के एकतरफा मुकाबले में 21-13 और 21-14 से हराया। जीतने के बाद आकर्षि को दो पॉइंट टेबल में फायदा मिल सकता है और पांचवें से दूसरे या तीसरे स्थान में जगह बना सकती हैं। आकर्षि के लिए उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी मां उनके साथ उनका हौंसला बढ़ाने मौजूद थीं।
सेमीफाइनल रहा रोमांचक
वुमेंस के सिंगल्स में आकर्षि ने छह में से सभी मुकाबले जीत कर खिताब पर कब्जा किया। 27 अप्रैल को सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एक घंटे तक शिखा और आकर्षि के बीच मैच खेला गया। पहला सेट गवाने के बाद आखिरी के दो सेट में वापसी की और मुकाबला जीत लिया।
आकर्षि के अन्य मैच
पहला मैच – आकर्षि ने किशन को 28 मिनट में 21-13, 21-6 से पराजित किया।
दूसरा मैच – आकर्षि ने तुलसी को 1.20 घंटे तक चले रोमांचक मुकाबले में 14-21, 22-20, 20-22 से जीता।
तीसरा मैच – आकर्षि ने विनोना एस. को 28 मिनट में 21-11, 21-15 से हराया।
चौथा मैच – आकर्षि ने शिक्षा को 1.7 घंटे तक चले मैच में 18-21, 21-13, 22-20 से पराजित किया।
पांचवां मुकाबला – रितु मिश्रा को आकर्षी ने 9-21, 21-13 से हराया।
छठवां मुकाबला- आकर्षि ने फाइनल में रिया को 21-13, 21-14 से पराजित किया।
source by cga