रायपुर: 30 अप्रैल 2019 तखतपुर के पूर्व विधायक व बिलासपुर के पूर्व महापौर ठाकुर बलराम सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शिवसेना, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष धनंजय सिंह परिहार जी ने कहा बिलासा नगरी के व्यापक हित चिंतक का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है शिवसेना प्रमुख ने कहा कि ठाकुर बलराम सिंह जी की मृत्यु समाज के लिये अपुर्तनीय क्षति है, धार्मिक, सामाजिक व सेवाभावी जनप्रतिनिधियों में से एक ठाकुर बलराम सिंह जी के निधन से बिलासा नगरी के साथ साथ समस्त छत्तीसगढ़ के शिवसैनिक इस दुख की घड़ी में उनके परिजन श्रीमती रश्मिसिंह विधायक तखतपुर, ठाकुर आशीष सिंह और उनके पूरे परिवार के साथ है.
शिवसेना प्रमुख का उक्त संदेश शिवसेना नेता अरुण पाण्डेय् द्वारा मिडिया व आम नागरिकों तक प्रेषित किया गया है।