BREAKINGछत्तीसगढ़

मिशन खेल मैदान में मिला युवक का शव

धमतरी: सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव मंगलवार सुबह मिशन खेल मैदान में खून से लथपथ हालत में मिला। सुबह जब कुछ युवक मैदान में खेलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने शव देख लोगों को जानकारी दी। शव की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस को जहां यह रंजिश में हत्या का मामला लग रहा है। वहीं उसके परिजनों ने दुश्मनी की बात से इनकार किया है। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

पुलिस ने कहा- आदतन चोर था युवक, मां बोली-किसी से रंजिश नहीं
जानकारी के मुताबिक, मिशन खेल मैदान में कुछ युवक मंगलवार सुबह खेलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें वहां एक शव पड़ा दिखाई दिया। इस पर उन्होंने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान अटल आवास पंचवटी कॉलोनी निवासी दुर्गेश यादव के रूप में की है। दुर्गेश मजदूरी करता था और अपनी मां के साथ ही रहता था। शव के पास ही पुलिस को दो जोड़ी चप्पल और जूता मिला है। मैदान में खून बिखरा और खून से सना ईंट का टुकड़ा भी मिला है।

पुलिस को आशंका है कि देर रात में घटना हुई है। एएसपी केपी चंदेल ने बताया कि दुर्गेश आदतन चोर था और हत्या का प्राथमिक कारण आपसी रंजिश का होना बताया जा रहा है। जहां घटना हुई है, वो मैदान हाईवे से सटा हुआ है और थाने से करीब एक किमी की दूरी पर है। मैदान से लगा हुआ एक मकान है जिसके जिसके पीछे सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। साथ ही मैदान के फ्रंट गेट के सामने भी एक दुकान पर कैमरा लगा है। पुलिस उसके भी फुटेज निकलवा रही है।

source by DB

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button