1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों को धन लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं. इस समय में अनेक कार्य पूर्ण होगें, समय अच्छा चल रहा है. चतुर्दिक लाभ होगा. धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है. नया व्यापार का योग बन रहा है. सबके लिए उत्तम समय चल रहा है. समय का सदुपयोग करे.
सावधानी-एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लगे सफलता मिलने का योग बन रहा है.
उपाय-भगवान विष्णु जी की पूजा करेंय
लकी अंक-3
लकी रंग-हल्दी कलर
लक मीटर-6
2. वृष राशि
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UK Board 10th, 12th Result) यहां क्लिक कर करें चेक- CLICK HERE
प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी .लेखन कार्य से धन लाभ होगा .परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं .आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है .यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा .
सावधानी- आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा.
उपाय- सफेद वस्त्र दान करे.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- बैंगनी
3. मिथुन राशि
आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा .प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है. परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है. पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी- पॉजिटिव सोचे. नेगेटिव ना सोचे पॉजिटिव सोचना बहुत ही अच्छा रहेगा आपके लिये.
उपाय- हरा चारा गाय को खिलाएं.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- सी ग्रीन
लक मीटर- 8
4. कर्क राशि
आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं बड़ी सफलता का योग बन रहा है .विद्यार्थियों के लिए एवं उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे.
सावधानी- अपनी उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें.
यह भी पढ़ें- माइग्रेन से हैं परेशान, आज ही इन घरेलू नुस्खों से करें उपचार
उपाय- लाल वस्त्र दान करे. जरूरतमंद को भोजन व शिक्षा की व्यवस्था करना श्रेयशकरकर रहेगा
शुभअंक- 8
शुभ रंग- केसरिया
लक मीटर- 8
5. सिंह राशि
आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा आपका व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा.
सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें सोच समझ कर कार्य करें. आपका समय अच्छा चल रहा है.
उपाय- आपका समय अच्छा चल रहा है.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- मेहरून
लक मीटर- 8
6. कन्या राशि
आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है आप को संतान सुख मिलने की संभावना है विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.
सावधानी- पॉजिटिव सोचे. नेगेटिव ना सोचें पॉजिटिव सोचना बहुत ही अच्छा रहेगा आपके लिए.
उपाय- पक्षियों को दाना खिलाएं.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- वेजिटेबल कलर
लक मीटर- 7
7. तुला राशि
मान सम्मान में वृद्धि होगा रोजगार से आपको लाभ मिलेगा आयात निर्यात का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने का योग है. आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा. जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी.
सावधानी- आज आपको अपने आत्म सम्मान को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है पॉजिटिव सोच रखें.
उपाय- चींटियों को आटा खिलाएं.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- नीला
लक मीटर- 9
8. वृश्चिक राशि
चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा. भाई बहन का सुख प्राप्त होगा, नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.
सावधानी- नेगेटिव सोच से बचे.
उपाय- असहाय को भोजन एवं वस्त्र दें.
शुभ अंक- 4
लकी रंग- केसरिया
लक मीटर- 7
9. धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)
आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा. देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं. आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है. जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा.
सावधानी- स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें.
उपाय- असहाय की मदद करें.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- नारंगी
10. मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए समय उत्तम चल रहा है. जो भी योजनाएं बना रहे हैं उसमें बड़े पैमाने पर आपको सफलता मिलेगी. गुस्से पर नियंत्रण रखें. अति आत्मविश्वास में ना रहें. मन प्रसन्न रहेगा. विद्यार्थी और खिलाड़ियों के लिए अच्छा समय चल रहा है. गुप्त शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर के चिंता बनी रहेगी. दूर देश की यात्रा होगी. पिता से लाभ मिलेगा. बाह्य स्रोत से भी धन लाभ होने की संभावना बन रही हैं. आय से अधिक व्यय होगा, जिससे मन थोड़ा परेशान रहेगा.
सावधानी – अपने खर्च पर नियंत्रण रखना है, आय से अधिक ना हो इसका ध्यान रखें.
उपाय – किसी गौशाला में जाकर के गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं, आपके लिए हितकर रहेगा.
लकी अंक – 4
लकी कलर – हरा
लक मीटर – 8
11. कुंभ राशि
परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है. नए व्यापार के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है. विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा और वह मैच जीतने की संभावना उनकी प्रबल है.
सावधानी- जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें.
उपाय- असहाय की मदद करें.
लकी नंबर – 8
लकी रंग- हरा
लक मीटर- 8
12. मीन राशि
आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें आवेश में कोई काम ना करें नुकसान हो सकता है. वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है समय का सदुपयोग करें समय आपके अनुकूल है भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है.
सावधानी- समय का सदुपयोग करें .आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें.
उपाय- असहाय को भोजन एवं वस्त्र दें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पीला
लक मीटर- 9