छत्तीसगढ़ : बीजापुर। जिले में सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने पीएमजीएसवाई के सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जिले में बन रहे सड़क को ठीक से नहीं बनने की ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
पीएमजीएसवाई के सब इंजीनियर सतानंद महिकवार पर बीजापुर-गंगालूर सड़क निर्माण में लापरवाही के चलते निलंबन की गाज गिरी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी। हालांकि मीडिया को इंटरव्यू देते ही कलेक्टर ने कार्रवाही की ।
source by cga