कवर्धा. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की बंपर जीत को भी ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले शातिर ठगी का अवसर बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड हो रहे ऐसे मैसेज हैं, जिनमें कोई ऑनलाइन फॉर्म भरकर फ्री लैपटॉप, फ्री सोलर पैनल, फ्री रिचार्ज और प्रधानमंत्री आवास योजना में 50-50 हजार रुपए देने की बात हो रही है।
देश के 50 करोड़ लोगों को लक्ष्य रख कर शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट की लिंक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस लिंक के साथ एक सूचना भी लिखी है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए इस लिंक को ओपन कर पंजीयन कराएं। वाट्सएप या अन्य माध्यम से मिल रहे इन मैसेज पर कुछ लोग लालच में फंसकर इनमें दिए लिंक पर फॉर्म भर रहे हैं। इस तरह के पोस्ट आने के बाद पुलिस ने कैंपेनिंग शुरू कर दिया है। डीएसपी घनश्याम कामड़े ने बताया कि जिले के हर साल फोन के माध्यम से व साइबर ठगी के मामले 100 से अधिक आते हैं। इसे लेकर जागरूक किया जा रहा है।
सभी थानों में लोगों को बांट रहे पोस्टर
डीएसपी घनश्याम कामड़े ने बताया कि वाट्सएप में दिए मैसेज के प्रलोभन में फंसाकर शातिर हैकर्स निजी डाटा चुरा सकते हैं। लोगों को फंसाने के लिए कुछ शातिर तो सरकार की योजनाओं के लोगो भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस प्रकार डाटा लेकर शातिर पहले तो उनसे लिंक बैंक डिटेल जुटा लेते हैं, इसके बाद ऑनलाइन फ्रॉड की वारदात को अंजाम देते हैं। जबकि हकीकत में बंपर जीत के बाद केंद्र की मोदी सरकार फ्री में इस तरह की कोई लैपटॉप, सोलर पैनल व रिचार्ज की सुविधा नहीं दे रही है।
ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें
ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, जिनपर आपको पूरा विश्वास न हो। किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन या मैसेज में बताए मोबाइल एप को तो बिल्कुल ही इंस्टॉल नहीं करें। साइबर ठग गिरोह ऐसे मैसेज भेजकर आपके मोबाइल से डाटा चुराकर व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करके शातिर उसी यूजर के नाम से नया सिम कार्ड या फोन खरीद सकते हैं। इन डाटा का उपयोग किसी भी सरकारी योजना या आईडी कार्ड लेने में कर सकते हैं। आपराधिक गतिविधियों में उपयोग कर सकते हैं।
ठगी होने पर पुलिस को दे सूचना, रुपए होते हैं वापस
कभी भी आप साइबर ठगी के शिकार होते हैं तो पुलिस को जल्द सूचना दे। इससे आपने अकाउंट से ठगी किए गए राशि वापस हाेने की संभावना ज्यादा रहती है। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग ने एसपी कार्यालय में अलग से विंग बनाया है। इस विंग में संबंधित व्यक्ति द्वारा आवेदन करने पर रुपए वापस कराने काम किया जाता है। बैंक अकाउंट से रुपए कटने के बाद उस राशि का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ठग करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग हुई एन्ट्री को पुलिस द्वारा रोका जाता है। इस कारण पीड़ित व्यक्ति का राशि वापस उसके खाते में आ जाता है।
फॉरवर्ड किए जा रहे मैसेज में ऐसे दे रहे प्रलोभन
आयुष्मान: सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे मैसेज में लिखा है “प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2018, 13 से 70 साल के 10 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का निशुल्क बीमा दिया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई है तो जल्दी करें और इस मैसेज को अपने सभी दोस्तों को भी भेजें ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सकते।’ इसके नीचे लिंक दिया गया है।
50 हजार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी बहुमत से चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी को 50-50 हजार रुपए देने का वादा किया है। अभी नीचे लिंक पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरें और अपना नाम इस योजना में जोड़ें।
मेक इन इंडिया: नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मेक इन इंडिया के तहत 2 करोड़ों युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान किया है। अभी तक 30 लाख युवा सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं, अब आपकी बारी है।
500 का रिचार्ज: एक बार फिर मोदी सरकार की तरफ से देशवासियों को तहे दिल से शुक्रिया कहने के लिए दिया जा रहा है फ्री 500 का रीचार्ज।
सोलर पैनल: प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना फ्री में लगवाएं। आपको कोई शुल्क नहीं भरना, बस जल्दी से फॉर्म भरें। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है तो जल्दी करें।
source by DB