रायपुर। लोक निर्माण विभाग ने आज राजधानी रायपुर शहर के शास्त्री चौक में सड़कों के ऊपर निर्माणाधीन स्काई वाक के संबंध में आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किया है। रायपुर शहर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, वास्तुविदों, बुद्धिजीवियों और मीडिया प्रतिनिधियों से उक्त निर्माणाधीन स्काई वाक का निर्माण पूर्ण कर उपयोग किया जाए अथवा किसी और रूप में उपयोग किया जाए अथवा स्काई वाक को तोड़कर हटाया जाना चाहिए तथा अन्य वैकल्पिक सुझाव आमंत्रित की गई है। उपरोक्त बिन्दुओं के संबंध में कोई भी व्यक्ति आवश्यक सुझाव लिखित में अपने बायोडाटा के साथ लोक निर्माण कार्यालय में स्थापित सुझाव पेटी में, डाक से अथवा ई-मेल आईडी में 1 से 15 जून शाम 5 बजे तक कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण संभाग) सिरपुर भवन कैम्पस, आकाशवाणी रायपुर के पीछे रायपुर के पते पर जमा कर सकते है। उल्लेखनीय है कि रायपुर शहर के शास्त्री चौक में (मेकाहारा से शास्त्री चौक तक एवं जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक तक) निर्माणाधीन स्काई वाक के संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 1 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा की समिति कक्ष में उक्त निर्माणाधीन स्काई वॉक के संबंध में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की गई थी। बैठक में निर्माणाधीन स्काई वाक का निर्माण पूर्ण कर उपयोग किया जाए अथवा तोड़ कर हटाया जाना चाहिए अथवा अन्य वैकल्पिक उपयोग में लाया जाए के संबंध में आम जनता, जनप्रतिनिधि, लालगंगा-बाम्बे मार्केट-जयस्तंभ चौक के व्यापारियों, बुद्धिजीवियों की राय लेने का निर्णय लिया गया था।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.