रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से रायपुर ने इस समय बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह की मानहानि से जुड़ी याचिका पर आज रायपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी. सिंह और वरिष्ठ पत्रकार गिरीराज शर्मा को 6-6 महीने की सजा और 10-10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।
एडवोकेट राकेश सोती ने बताया कि आज रायपुर कोर्ट में जस्टिस विनय प्रधान की कोर्ट ने ये सजा सुनायी। ये पूरा मामला 30 अक्टूबर 2013 का है, जब पत्रिका अखबार के एक अंक में अमन सिंह के दुबई भागने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ-साथ पत्नी को अनुचित लाभ पहुंचाने, पत्नी के नाम पर संपत्ति खरीदने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये गये थे। उस वक्त कांग्रेस ने इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस की थी, जो प्रवक्ता आरपी सिंह की तरफ से की गयी थी।
इस मामले में कोर्ट ने कई दफा की सुनवाई की। आज पत्रिका के तत्कालीन संपादक गिरिराज शर्मा और आरपी सिंह की मौजूदगी में कोर्ट ने 6-6 महीने की दोनों को कैद की सजा सुनायी, साथ ही 10-10 हजार रुपये का जुर्माना जमा करने का आदेश दिया। इन दोनों को 15-15 दिन का वक्त दिया जायेगा, अगर इस दौरान अपील कर फैसले पर रोक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो इनकी गिरफ्तारी नहीं होगी, नहीं तो दोनों को गिरफ्तारी हो सकती है।