BREAKINGराजनीतीराज्य

आज PM नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की पहली बैठक संभव, किसको कौन मंत्रालय मिलेगा

नई दिल्‍ली: PM मोदी के नेतृत्‍व वाली सरकार ने शपथ ले ली है. आज (शुक्रवार) शाम को करीब 5 बजे कैबिनेट की पहली बैठक भी हो सकती है. हालांकि कैबिनेट की बैठक का अभी कोई एजेंडा नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि संसद सत्र बुलाने की तारीख इस बैठक में तय की जा सकती है. कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रालयों का बंटवारा हो सकता है. शपथ ग्रहण के बाद अब सबकी नजरें मंत्रालयों के बंटवारे पर जा टिकी हैं. मंत्रालयों के बंटवारों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति और राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति का गठन करेंगे.

गुरुवार को प्रधानमंत्री के साथ उनके 57 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें 24 कैबिनेट, 9 स्‍वतंत्र प्रभार वाले राज्‍यमंत्री और 24 राज्‍यमंत्री शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी शपथ ली. राजनाथ सिंह मोदी मंत्रिमंडल में दूसरे नंबर पर होंगे. यह तय हो गया है. वित्‍त मंत्रालय को लेकर कयासबाजी चल रही है कि यह जिम्‍मेदारी अमित शाह संभालेंगे या फिर पीयूष गोयल. एस जयशंकर के शपथ लेने के साथ ही तय हो गया है कि वे विदेश मंत्री हो सकते हैं, हालांकि अभी इस पर कोई फैसला पीएम नरेंद्र मोदी ने नहीं किया है.

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आठ हजार मेहमानों की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. समारोह में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई देशों के प्रमुख, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे.

नये मंत्रिमंडल के 24 कैबिनेट मंत्रियों में 20 बीजेपी के तथा राजग के घटक शिवसेना, लोजपा एवं शिरोमणि अकाली दल के एक एक सदस्य शामिल हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जयशंकर ने बीजेपी की सदस्यता ली है या नहीं. मोदी के कैबिनेट मंत्रियों में मुख्तार अब्बास नकवी एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button