नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 57 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन पिछली बार सरकार में मंत्री रही मेनका गांधी को मोदी टीम में शामिल नहीं किया गया. खबर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को 17वीं लोकसभा की प्रो-टेम स्पीकर बनाया जा सकता है. मेनका संसद के निचले सदन में आठवीं बार सांसद चुनकर आई हैं और सबसे वरिष्ठ भी हैं. वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली राजग सरकार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं.
अब यह देखना है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए वह भारतीय जनता पार्टी की पसंद बनती हैं या नहीं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में जिन मंत्रियों ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली उनमें छह महिलाएं शामिल हैं.
निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी और हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, साध्वी निरंजन ज्योति, रेणुका सिंह और देबाश्री चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली.