नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. इस बार अमित शाह को गृह मंत्रालय का पद दिया गया है तो वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमन देखेंगी. अब तक गृह मंत्री का पद संभाल रहे राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है. जैसा कि पहले ही लग रहा था, एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है. रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया गया है तो स्मृति ईरानी को महिला और बाल विकास मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है. साथ ही वह कपड़ा मंत्री का भी अतिरिक्त काम देखेंगी. हर्षवर्द्धन को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. साथ ही वे विज्ञान और प्रोद्यौगिकी का भी काम देखेंगे.
नितिन गडकरी पहले की तरह सड़क व परिवहन मंत्रालय का काम देखेंगे. साथ ही लघु व सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय का भी काम देखेंगे. रामविलास पासवान को रसायन और उर्वरक मंत्री बनाया गया है.
अर्जुन मुंडा को आदिवासी मामलों का मंत्री बनाया गया है. नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि और किसान कल्याण मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय का भी ये काम देखेंगे.
रविशंकर प्रसाद को कानून व न्याय, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है. हरसिमरत कौर को खाद्य और प्रसंस्करण मंत्रालय तो थावर चंद्र गहलोत को सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री बनाया गया है.
प्रकाश जावड़ेकर को सूचना व प्रसारण मंत्री बनाया गया है. वे वन व पर्यावरण मंत्रालय का भी काम देखेंगे. पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया है. साथ ही वे कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री भी देखेंगे.
धर्मेंद्र प्रधान को पेट्राेलियम व प्राकृतिक गैस के अलावा इस्पात मंत्रालय का काम दिया गया है. मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया है. प्रह्लाद जोशी को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है. साथ ही वे कोयल व खदान मंत्रालय का काम भी देखेंगे.
डा महेंद्र नाथ पांडेय को स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) व उद्यमिता मंत्रालय दिया गया है. अरविंद संपत सावंत भारी उद्योग मामलों का मंत्री बनाया गया है. गिरिराज सिंह को पशुधन के अलावा मत्स्य पालन और डेयरी मंत्रालय दिया गया है तो गजेंद्र सिंह शेखावत को जलशक्ति मंत्रालय का काम दिया गया है.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
संतोष कुमार गंगवार को श्रम व रोजगार मंत्रालय
राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी व कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
श्रीपद नाइक को आयुष मंत्रालय के साथ ही रक्षा मंत्रालय में राज्यमंत्री
जितेंद्र सिंह पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय, पीएमओ में राज्यमंत्री
किरन रिजिजु युवा मामलों के मंत्री, अल्पसंख्यक मंत्रालय में राज्यमंत्री
प्रह्लाद सिंह पटेल को संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय
राजकुमार सिंह को ऊर्जा मंत्रालय, कौशल विकास में भी राज्यमंत्री
हरदीप सिंह पुरी को शहरी विकास मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय
मनसुख भाई मांडविया को जहाजरानी मंत्रालय, रसायन व उर्वरक मंत्रालय में राज्यमंत्री
राज्यमंत्री
फगन सिंह कुलस्ते को इस्पात मंत्रालय
आश्विनी कुमार चौबे स्वास्थ्य मंत्रालय, परिवार कल्याण
अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कार्य मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय
वीके सिंह रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्रालय
कृष्णपाल गूर्जर सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्रालय
रावसाहब दादाराव दानवे उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय
जी किशन रेड्डी गृह मंत्रालय
परषोत्तम रुपाला कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय
रामदास अठावले को सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्रालय
निरंजन ज्योति को ग्रामीण विकास मंत्रालय
बाबुल सुप्रियो पर्यावरण मंत्रालय
संजीव कुमार बालियान पशुधन डेयरी व मत्स्य पालन मंत्रालय
संजय धोत्रे मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री
अनुराग सिंह ठाकुर वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्रालय
सुरेश अंगाड़ी रेल मंत्रालय
नित्यानंद राय गृह मंत्रालय
रतनलाल कटारिया जलशक्ति व सामाजिक आधिकारिता मंत्रालय
वी मुरलीधरन विदेश मंत्रालय व संसदीय कार्य मंत्रालय
रेणुका सिंह आदिवासी मामलों का मंत्रालय
सोमप्रकाश वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय
रामेश्वर तेली खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय
प्रताप चंद सारंगी लघु एवं सूक्ष्म उद्योग
कैलाश चौधरी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
देवाश्री चौधरी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय