
रायपुर : शिवसेना के अभनपुर विधानसभा के शिवसेना अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के विधानसभा चुनाव लड़ने पर हर्ष और ख़ुशी का माहौल है।
शिवसेना व्दारा 52 वर्षों से बाद ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स को छोड़कर प्रत्यक्ष रुप से आम आम चुनाव के माध्यम के चुनकर जनता की सेवा करने के इस फैसले का अभनपुर विधानसभा शिवसेना के अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना), शिवसेना उपाध्यक्ष पुनाराम टण्डन, शिवसेना सचिव प्रवीण डांडेकर, संगठन प्रभारी त्रिलोकी साहू, प्रचार प्रसार प्रभारी रमेश गोस्वामी, आशिष साहू, दिवाकर साहू, हिरालाल साहू, दुलेश्वर भारती, मिलन गोस्वामी, हेमंत साहू, केवल साहू, मोनु तारक, और सभी शिवसैनिक ने स्वागत किया । वही उन्होंने आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री बने ऐसी शुभकामनाएं दी ।
छत्तीसगढ़ राज्य शिवसेना अभनपुर विधानसभा का कामन संभाल रहे सोनु दिवाना ने कहा है कि शिवसेना राजनीति में युवाओं को अवसर देने वाली पार्टी है
