BREAKINGछत्तीसगढ़राजनीतीराज्यरायपुर

विधायक विकास उपाध्याय द्वारा विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर किया गया नशा मुक्त का संकल्प

नशे से होने वाली घटना को डेमो (प्रेक्टिकल)के रूप में दिखाया गया

आने वाले समय मे ओर भी समाज में व्याप्त बुराइयां है इसके खिलाफ लोगो को जागरूक करने का काम अनवरत जारी रहेगा- विकास उपाध्याय

रायपुर/31 मई 2019 तम्बाखू के वजह से एक पूरा वर्ग नशे के गिरफ्त में आ चुका है इसका मुख्य कारण यह है कि आसानी से हर जगह उपलब्ध हो जाता है आक नशे के वजह से कैंसर एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही है शरीर अंदर से खोखला हो रहा है लोग नशे की लत में हिंसा में उतारू होरहे है आज पूरे विश्व में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है

कांग्रेस पार्टी के पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डेमो(प्रैक्टिकल) दिखाकर तंबाकू से होने वाले नुकसान, खतरे को बताया गया आजकल नारो के माध्यम से आप लोगो को नही समझा सकते इससे समझाने का सबसे अच्छा तरीका डेमो है जिससे लोग इसे बहुत ही अच्छी तरीके से समझ सकते हैं इसलिए इस कार्यक्रम को प्रैक्टिकल के रूप में दिखाया गया पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने तम्बाखू निषेध दिवस पर कहा कि खर्रा,खेनि सिगरेट,बीड़ी तम्बाकू का एक संयुक्त परिवार है जो हमारे संयुक्त परिवार को बर्बाद कर रहा है सयुक्त परिवार का खर्रा,खेनि,सिगरेट,बीड़ी का वर्णन करते हुए बताया कि सयुक्त परिवार का खर्रा-पिता ,खेनि-माता, सिगरेट -पुत्र और ,बीड़ी पुत्री है जिसके वजह से आज नशे के कारण हर वर्ग बर्बाद हो रहा है अगर हम भारत को नशा मुक्त बनाना है तो इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी है तब जाकर हम भारत को नशा मुक्त बना सकते हैं विकास उपाध्याय ने कहा कि मेरा यह मानना है कि अगर आपको लोगों को समझाना है तो आजकल के लोग नारों के माध्यम से नही समझते, डेमो (प्रैक्टिकल) से जल्दी समझते हैं इस डेमो के माध्यम से हमने समाज को जागृत करने का प्रयास किया है तंबाकू एक स्लो पाइजन है जो हमारे शरीर को खोखला कर कंकाल जैसा बना देता है जिससे सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है आज नशे की चीज आसानी से उपलब्ध हो जाने के कारण नोजवान साथी,नाबालिक बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं मेरा मानना है सामाजिक मंचों में, टीवी के माध्यम से ,समाचार पत्रों के माध्यम से केवल ओर केवल जागृत कर इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है आने वाले समय में और भी समाज में व्याप्त बुराइयां हैं उनके खिलाफ भी लोगों को जागृत करने का मेरा काम अनवरत जारी रहेगा विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि बस्तियों में,कॉलेज में, स्कूलों में जनता के बीच मे जाकर लोगो को जागृत करेगे आज नशे की वजह से परिवार का मासिक बजट बिगड़ा हुआ है नशे की गिरफ्त में आदमी हिंसा में उतारू हो आया है जिसके वजह से परिवार तबाह एवं बर्बाद हो रहे हैं आज हम सब ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया साथ ही इसकी शुरुआत आज हम सब अपने घर से अपने आसपास के लोगों से करेंगे आज के इस कार्यक्रम में सोनिया यादव,संगीता दुबे,मीना कौर,एमआईसी सदस्य व पार्षद विमल गुप्ता,रामदास कुर्रे,विकास पाठक,योगेश दीक्षित,रोशन श्रीवास,प्रकाश मानिकपुरी,जितेंद्र ठाकुर,मोइज हुसैन,गौरीशंकर शर्मा,रमाकांत शर्मा,कामत साहू,मनोज ढहाटे,लीलाधर साहू,संदीप सिरमौर,सूरज साहू,भावेश दुबे,शान्तनु झा,कुलदीप ध्रुव,हरमेश मानिकपुरी,मोसिन खान,सतीश सिंह ठाकुर,टार्जन,यश साहू,डेमेंद्र यदु,भूपेंद्र साहू एवं काँग्रेस के अन्य समस्त सदस्य उपस्थित हुए।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button