महिलाओं को खुश करने के लिए मोदी सरकार का मास्टरप्लान, पीयूष गोयल बोले – अब
मुंबई : सोने की कीमतों के आसमान छूने के कारण हर कोई इसे खरीदने से पहले काफी सोच विचार करता है। इसी कड़ी में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोने की कीमतों को लेकर शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने सोने की कीमतें घटाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सोने की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने सोने पर लगने वाली आयात शुल्क में भारी कटौती की जा रही है, जिसके बाद देश की महिलाएं आसानी से मंगलसूत्र खरीद सकती हैं।
गोयल ने यहां आभूषण कंपनी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सोना सस्ता होने के बाद महिलाएं अब ज्यादा भारी और आकर्षक मंगलसूत्र भी आसानी से खरीद सकती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि, ‘‘मुझे बताया गया है कि आयात शुल्क में कटौती के बाद सोने के कारोबार में उछाल देखा जा रहा है। सरकार के इस फैसले से कारोबार में भी बहुत तेजी आयी है। अब, मेरी राय में हमारी बहनों को अपने मंगलसूत्र खरीदने में कोई समस्या नहीं होगी और आप अब आसानी से वजनदार मंगलसूत्र भी खरीद सकती हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ समय पहले ही सोने के आयात पर कस्टम ड्यूटी में भारी कटौती की घोषणा की थी। इस तरह शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया है। गोयल ने कहा कि सोने से जुड़े कारोबार को लेकर हमेशा यही कहा जाता था कि इसके आयात पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम किया जाना चाहिए, ये बात सबसे ज्यादा चर्चा में रहती थी। अब सरकार के सोने के आयात शुल्क को कम करने के फैसले के बाद सोने की मांग बढ़ रही है। उन्होंने स्वर्ण एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद यानी जीजेईपीसी से विदेशों में आभूषण विक्रेताओं की दुकानों से भारतीय पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने में मदद करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे देश और पूरे सोने के कारोबार से जुड़े सेक्टर को मदद मिलेगी।
गोयल ने 21,000 छात्राओं को छात्रवृत्ति की घोषणा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जीजेईपीसी से क्षेत्र-व्यापी योजना तैयार करने को कहा जिसमें कंपनियां लड़कियों की शिक्षा जैसे विशिष्ट मुद्दों पर एक साथ मिलकर भारत को एक विकसित देश बनाने में मदद करें।