350पौवा मात्रा 63लीटर शराब व परिवाहन करने वाले बैगनआर कार के साथ 04 आरोपी गिरफतार
विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है
इसी तारतम्य में दिनांक 02.04.24 को थाना आमानाका टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत से एक सफेद रंग की बैगन आर कार क्रमाक CG04H5744 मे अवैध रूप से भारी मात्रा मे शराब का परिवाहन कर ले जाया जायेगा कि सुचना पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते पश्चिम रायपुर, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा आजाद चौंक के निर्देशानुसार में थाना प्रभारी सुनील दास आमानाका को टीम गठित कर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने निर्देशन पर मुखबीर की सुचना मे बताये स्थान रोड पर जाकर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी किया गया जिसमे कार क्रमाक CG04H5744 को पकडा गया कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 350 पौवा मसाला देशी मदिरा मात्रा 63लीटर व चार आरेापीयो का पकडा गया उक्त आरोपीयो से जुमला किमती करीबन 2,38,500/- रूपया का वाजाप्ता जप्त किया गया । 02 अक्टुबर शराब दुकान बंद होने पर उक्त शराब को बेचने की तैयारी थी
चारो आरोपीगणो के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 346/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
( 01)- उकेश पटेल पिता पुनित पटेल उम्र 26 साल, पता-ग्राम भैंसा थाना खरोरा जिला रायपुर
(02) ओम प्रकाश वर्मा पिता केवल वर्मा उम्र 32 साल, पता-ग्राम भैंसा थाना खरोरा जिला रायपुर
(3) मुकेश पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 28 साल, पता-ग्राम भैंसा थाना खरोरा जिला रायपुर
(04) तिलकराम साहू पिता बिसम्भर साहू उम्र 20 साल, पता-ग्राम भैंसा थाना खरोरा जिला रायपुर
उक्त कार्यवाही मे थाना आमानाका से प्रभारी निरीक्षक सुनील दास व उनकी टीम सउनि सुरेन्द्र मिश्रा सउनि श्याम ठावरे, प्रधान आरक्षक 2591- संजय सिंह, प्रधान आरक्षक 33 बच्चन ठाकुर, आरक्षक 2361दीपक कुमार पाण्डेय, आरक्षक 2470 राज कुमार खुंटे ,आरक्षक 242 आलोक बंछोर, आरक्षक 1022 राजेश वर्मा का कार्य सराहनीय रहा है।