क्राईम न्यूज़छत्तीसगढ़वायरल न्यूज़

लूट के आरोपीगण 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

आरोपियो से नगदी रकम, दो नग मोबाईल एवं एक नग टू व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल सहित जुमला कीमती 2.40,000/- रूपये जप्त

इस प्रकार है कि श्री संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं श्री लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा श्री केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन मे लूट, डकैती, चोरी एवं नकबजनी की घटनाओ की रोकथाम हेतू लगातार धरपकड की जा रही है इसी क्रम में थाना खम्हारडीह के अपराध क्र०- 240/2024 धारा 392,34 भादवि के प्रकरण मे दिनांक 05.06.2024 को रात्रि करीबन 10:00 बजे प्रार्थी सोहन चेलक मोवा से पिज्जा की डिलीवरी करने डोमिनोस कंपनी की टू व्हीलर गाडी इलेक्ट्रीक क्रमांक- CG/04/P/07694 से राजीव लोचन अपार्टमेंट कचना जाते समय रात्रि करीबन 10:30 बजे गणेश नगर वी.आई.पी. क्लब कार गैरेज के पास पहुंचा था तभी रोड पर तीन अजात लडके उम्र करीबन 20-30 वर्ष जो काले रंग का शर्ट पहने थे रुकवाये और प्रार्थी से एक नग मोबाईल सेमसंग कंपनी का गैलेक्सी ए-20, आई-फोन 11 एप्पल कंपनी एवं टू व्हीलर गाडी इलेक्ट्रीक क्रमांक- CG/04/P/07694 को जबरदस्ती झीनकर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में लूट किये हुए मशरूका एवं आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेहियो (1) मनीष साहू (2) अंकित विभार (3) संदीप ध्रुव को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होने अपने मेमोरेण्डम कथन पर अपराध घटित करना स्वीकार किये आरोपियो की निशानदेही पर प्रकरण में लूटे गये मशरूका टू व्हीलर गाडी इलेक्ट्रीक क्रमांक- CG/04/PQ/7694, एक नग मोबाईल सेमसंग कंपनी का गैलेक्सी ए-20, आई-फोन 11 एप्पल कंपनी जुमला 2,40,000/- रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

➡️ आरोपीगणो को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन में उप.निरी. मनोज पटेल, प्र.आर. 1684 सचिन पाण्डेय, आर.- 333 सबरूद्दीन खान एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

➡️ नाम आरोपी-

(1) मनीष साहू पिता पुनित साहू उम्र 20 साल निवासी गणेश नगर कचना फाटक के पास थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।

(2) अंकित विभार पिता श्याम विभार उम्र 20 साल निवासी कचना फाटक के पास पार्वती नगर थाना खम्हारडीह रायपुर।

(3) संदीप ध्रुव पिता अमर ध्रुव उम्र 24 साल निवासी- गणेश नगर रेल्वे फाटक के पास थाना खम्हारडीह रायपुर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button