मनोरंजनलाइफ स्टाइल
तहलका मचा रहा है खेसारी लाल यादव का यह गाना- लहंगा उठावल पड़ी महंगा…VIDEO

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और गायिकी के लिए फेमस सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना इनदिनों काफी वायरल हो रहा है. ‘हसीना मान जाएगी’ फिल्म का गाना ‘लहंगा उठावल पड़ी महंगा’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
भोजपुरी के इस हिट सॉन्ग को अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है. खास बात ये है कि इसे साल 2015 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. ‘लहंगा उठावल पड़ी महंगा’ गाने को खुद खेसारी ने गाया है.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो खेसारी (Khesari Lal Yadav) जल्द ही ‘बागी’ में नजर आएंगे. हाल ही में वह कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma) में नजर आए थे. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे.
