‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में साथ दिखेंगे वरुण और सारा अली खान…!
नई दिल्ली : बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और करिश्मा कपूर की हिट फिल्म कुली नंबर-1 फैंस के लिए एक बड़ी खुश खबरी सामने आई हैं। अब खबर है कि डेविड धवन अपनी क्लासिक कॉमिडी कुली नंबर वन का रीमेक बनाने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि डेविड धवन ने इस फिल्म के रीमके में अपने बेटे वरुण धवन और मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को लीड रोल में लेने का फैसला किया है।
खबर है कि अपने बेटे वरुण धवन के जन्मदिन 24 अप्रैल के दिन डेविड धवन इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। अनुमान ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस बात की घोषणा खुद गोविंदा भी कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार इस मौके पर वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल समेत पूरा धवन परिवार एक साथ दिखाई देगा। इस खास मौके पर गोविंदा की भी मौजूदगी देखी जा सकती है। खबर ये है कि फिल्म कुली नंबर 1 रीमेक में इस फिल्म में दो ऑरिजनल गानों को शामिल किया जाएगा।
फैंस को एक बार फिर से ‘हुस्न है सुहाना’ और ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ का जादू देखने को मिल सकेगा। खबर ये भी है कि गोविंदा वरुण को कुछ टिप्स देने वाले हैं। वहीं इस फिल्म की रीमके के आधिकारिक घोषणा के दिन गोविंदा एक बार फिर से कुली लुक में दिखाई देने वाले हैं।
बेशक डेविड धवन कुली नंबर 1 का रीमेक बना रहे हो लेकिन इस फिल्म की कहानी मॉडर्न होगी और आज के जमाने की होगी। वहीं वरुण धवन भी डेली वर्दी में नहीं दिखाई देंगे बल्कि जींस और टीशर्ट में उनका लुक नजर आएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन इस फिल्म से प्रोड्यूसर बनने जा रहे हैं इससे पहले वो देसी बॉयज और ढिशूम जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। वैसे धवन परिवार के लिए ये फिल्म बिल्कुल एक फैमिली प्रोजेक्ट की तरह होने वाली है।
गोविंदा और करिश्मा कपूर की कुली नंबर 1 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा लीड एक्टर के तौर पर दिखाई दिए थे वहीं उनके साथ करिश्मा कपूर भी थी। उस दौर में ये फिल्म जबरदस्त तरीके से हिट हुई थी अब देखना ये दिलचस्प होगा कि वरुण धवन और सारा अली खान कुली नंबर 1 रीमेक में कितना उतर पाते हैं।