आलिया भट्ट के वर्कआउट को देख बोले फैंस, प्रभास संग फिल्म की शुरू हुई तैयारी

आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो देखकर फैंस अब ये अंदाजा लगा रहे हैं कि प्रभास के साथ फिल्म शुरू करने से पहले आलिया भट्ट जिम में पसीना बहा रही हैं। दरअसल कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी कि आलिया भट्ट प्रभास की फिल्म फौजी में अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं। हालांकि इस बात पर अभी औपचारिक मुहर नहीं लगी है।
बाहुबली और कल्कि जैसी फिल्म से सुर्खियों में आए प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म फौजी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा यह जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट की एंट्री हुई है। प्रभास फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अनुपम खेर भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। खुद इस बात की जानकारी औपचारिक तौर पर फिल्म मेकर की तरफ से दी गई है। लेकिन आलिया भट्ट के बारे में कोई औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है। आलिया भट्ट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में साउथ की सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है। वो राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आई थीं।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फौजी फिल्म में प्रभास के साथ आलिया भट्ट प्रिंस के किरदार में नजर आएंगी। प्रभास की फिल्म फौजी को लेकर काफी समय से उत्सुकता बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक किए एक दमदार एक्शन फिल्म होगी, जिसकी कहानी भी जबरदस्त है। फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपए का है। खबर के मुताबिक इस फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट मौजूद रहेगी। यह फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। अब इस फिल्म का हिस्सा आलिया भट्ट बनी है या नहीं यह ऑफिशल स्टेटमेंट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
