नई दिल्ली : बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘फानी’ आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय पर पहुंचने लगा है. तूफान के चलते इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो रही है. शुक्रवार को चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ओडिशा के 15 जिलों में 10 हजार से ज्यादा गांवों और 52 कस्बों पर तूफान अपना कहर ढा सकता है. जिससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे निपटने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. इस तूफान से ओडिशा में 12 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे. तूफान को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) की 81 टीमों को तैनात कर दिया गया है. इनमें 4000 से भी ज्यादा जवान हैं जो बेहद खतरनाक परिस्थितियों से भी निपटने की क्षमता रखते हैं.
भुवनेश्वर के मेट डिपार्टमेंट के निदेशक एचआर बिस्वास ने बताया कि ‘फानी’ तूफान से भूस्खलन प्रक्रिया का प्रभाव शुरू हो गया है. फानी सुबह 8-11 बजे के बीच यहां पर लैंडफॉल कर सकता है
HR Biswas, Director, Met Dept, Bhubaneswar: The impact of landfall process has started. Fani will make a landfall between 8-11 am. In the morning at 6:31 AM it was 70 km south-southwest of Puri, it is moving now. #CyclonicStormFANI pic.twitter.com/1eUfqYCXXl
— ANI (@ANI) May 3, 2019
ओडिशा में लोग जगत सिंहपुर के पारादीप में शरण लेते हुए पिछले 24 घंटे में असुरक्षित जिलों से 10 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है और लगभग 5000 रसोई आश्रयों में लोगों की सेवा के लिए काम कर रहे हैं. चक्रवात फानी के कारण आज पुरी में भूस्खलन होने की आशंका है.
Odisha: People take refuge in a shelter in Paradip of Jagatsinghpur. Over 1 million people have been evacuated from vulnerable districts in last 24 hrs & about 5000 kitchens are operating to serve people in shelters. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri dist today. pic.twitter.com/Hp3oXhkPSB
— ANI (@ANI) May 3, 2019
आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम इलाके में बारिश और तेज हवाओं के कारण वहां तेज हवाओं को से साथ बादल छा गए.
Andhra Pradesh: Visuals from Srikakulam as rain and strong winds hit the region. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri district in Odisha today and continue till noon. pic.twitter.com/GDnufvrQag
— ANI (@ANI) May 3, 2019
जिला मजिस्ट्रेट, गंजम (ओडिशा) ने 301460 लोगों को निकाल लिया है. 541 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित अस्पताल ले जाया गया.
District Magistrate, Ganjam (Odisha): 301460 people evacuated. 541 pregnant women shifted to hospital safely. #CycloneFani pic.twitter.com/Jb0wOFePZK
— ANI (@ANI) May 3, 2019
ओडिशा में तेज हवाओं और बारिश ने पुरी को प्रभावित किया. Cyclone Fani से आज पुरी जिले में भूस्खलन होने की उम्मीद है. देखें पुरी बीच के पास के वीडियो.
#WATCH Odisha: Strong winds and rainfall hit Puri. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri district today. Visuals from near Puri Beach. pic.twitter.com/Wc9i851CNY
— ANI (@ANI) May 3, 2019
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 10 और ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है 3 मई को 7 ट्रेनें, 4 मई को एक ट्रेन, 6 मई को एक ट्रेन और 7 मई को एक ट्रेन। रेलवे ने पहले 1 से 3 मई तक 147 ट्रेनों को रद्द कर दिया था.
East Coast Railway: It has further been decided to cancel 10 more trains – 7 trains on 3rd May, one train on 4th May, one train on 6th May & one train on 7th May. Railways had earlier cancelled 147 trains from 1st to 3rd May. #CyclonicStormFANI pic.twitter.com/uuTAseYHLr
— ANI (@ANI) May 3, 2019
ओडिशा के भुवनेश्वर में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. चक्रवात ‘फानी’ के आज पुरी के समुद्र तट तक टकरनाने के बाद दोपहर तक जारी रहने की उम्मीद है.