
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल जारी किए जा चुके हैं। विपक्षी दल ने इन अनुमानों को खारिज किया है। तमाम बड़े नेताओं के बाद अब सोनिया गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
एग्जिट पोल पर सोनिया गांधी ने कहा, ‘हमें प्रतीक्षा करनी होगी। बस, इंतज़ार करो और देखो। हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो दिखा रहे हैं, हमारे नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे।
राहुल गांधी ने कहा था, ‘सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है’, देखिए वीडियो
इससे पहले, रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘यह एग्जिट पोल नहीं है। यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है।’
जब मीडिया ने राहुल से पूछा कि इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, तो राहुल गांधी ने पूछा- ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है?’
राहुल गांधी का कहना था कि इंडी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 295 सीट मिलेंगी।
ये एग्जिट पोल झूठे हैं। इंडी गठबंधन को 295 से कम सीटें नहीं मिलने वाली हैं। ये एग्जिट पोल फर्जी हैं क्योंकि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए नंबर हैं। वे एक मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं, वे विपक्षी दलों, चुनाव आयोग, मतगणना एजेंटों, रिटर्निंग अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा माहौल बना रहे हैं कि वे वापस आ रहे हैं लेकिन वास्तविकता पूरी तरह से अलग है। – जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी
मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा रहा है। इंडी गठबंधन और समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी। 4 जून को हम सरकार बनाएंगे, नतीजे सामने होंगे। – शिवपाल यादव, सपा नेता
हमने अपने पीसीसी अध्यक्षों, मुख्यमंत्रियों, प्रभारियों और उम्मीदवारों से चर्चा की है, वे सभी बहुत आश्वस्त हैं। यह एग्जिट पोल सरकार के लिए एक फर्जी पोल है। इंडी गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी और निश्चित रूप से सरकार बनेगी। – के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव
