इंडिया
मुंबई एयरपोर्ट पर 1.37 करोड़ का सोना जब्त
मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई एयरपोर्ट पर सोना तस्करों के खिलाफ बड़ी करते हुए 1 करोड़ से ज्यादा की सोने की तस्करी पकड़ी है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट पर पैनकेक पाउडर से सोने की तस्करी करने वालों पर कस्टम विभाग ने शिकंजा कस दिया है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 1.37 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है. तस्कर पैनकेक पाउडर को सोने के पाउडर में मिलाकर तस्करी कर रहे थे. सोने की तस्करी चेक-इन बैग पाइप तथा कपड़ों के जरिए की जा रही थी। पांच अलग-अलग मामलों में कुल 2.48 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है.