भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने सोनी को प्रचण्ड बहुमत से विजई बनाने व्यापारियों से किया जनसंपर्क
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आज दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी सुनील सोनी के समर्थन में सदर बाजार, सिटी कोतवाली होते हुए मालवीय रोड में व्यापारियों से सघन जनसंपर्क कर श्री सोनी को प्रचण्ड बहुमत से विजई बनाने की अपील की, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि प्रकोष्ठ के संयोजक लाभचंद बाफना एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सदर बाजार से जनसंपर्क प्रारंभ कर सिटी कोतवाली होते हुए मालवीय रोड के व्यापारियों से श्री सोनी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि श्री सोनी व्यापारी समाज के प्रतिनिधि है एवं भाजपा ने व्यापारी समाज के प्रतिनिधि को रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाकर व्यापारी समाज के सम्मान को बढ़ाया है एवं भाजपा हमेशा से ही व्यापारी समाज के हितों की रक्षा करते आई है।
जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से सुभाष अग्रवाल,राजकुमार राठी,संतोष जैन,नितेश दुबे, महावीर चोपड़ा, जितेंद्र गोलछा,मोहन नेभानी, वीरेंद्र थानवी, सुब्रत घोष, अतुल जैन, अशोक सांखला, रूपेश डागा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।