धानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म ‘ पीएम नरेंद्र मोदी’ के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बायोपिक ‘बाघिनि’ का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल में 3 मई को ममता बैनर्जी की बायोपिक बाघिनी की रिलीज को रोकने प.बंगाल बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट जॉय प्रकाश मजूमदार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
BJP writes to Election Commission over alleged biopic of West Bengal CM Mamata Banerjee named 'Baghini' pic.twitter.com/vWZ3FICCqi
— ANI (@ANI) April 17, 2019
मजूमदार ने चुनाव आयोग को लिखा- उन खबरों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं जिनमें ममता बनर्जी की कथित बायोपिक (नाम बाघिनी) 3 मई 2019 को रिलीज होने वाली है। उन्होंने आगे लिखा- भारतीय जनता पार्टी भारत के माननीय चुनाव आयोग और पश्चिम बंगाल में उनके प्रतिनिधि सीईओ से अनुरोध करती है कि रिलीज से पहले उक्त बायोपिक की समीक्षा करें।
बीजेपी का कहना है जब पीएम नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक की रिलीज की बात हो रही थी, तो चौतरफा विरोध हो रहा था। अब जब बात ममता की बायोपिक की रिलीज से जुड़ी है तो वे चुप क्यों हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। इसकी रिलीज रोक दी गई है।
फिल्म में पीएम मोदी पर कोई कटाक्ष भले ही न हो मगर कामरेड ज्योति बासु के चरित्र को दर्शाया गया है, जिनके खिलाफ ममता बनर्जी ने एक बड़ा आन्दोलन चलाया था और उस दौरान ममता बनाम माकपा की लड़ाई चरम पर थी। फिल्म की प्रोड्यूसर और लेखक पिंकी मंडल हैं, डायरेक्टर निहाल दत्ता हैं। जबकि फिल्म में लीड रोल रूमा चक्रवर्ती निभाती नजर आएंगी।