नई दिल्ली। इस बार राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों से चुनावी ताल ठोक रहे हैं। जिसमें एक तो केरल की वायनाड है तो दूसरी उनकी परंपरागत सीट अमेठी। राहुल गांधी दोनोंं सीटों से नामांकन कर चुके हैं, लेकिन अमेठी में किए गए नामांकन को रद्द करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में अपील की गई है।
नामांकन के खिलाफ आपत्ति में राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल उठाया गया है। बता दें कि राहुल की नागरिकता और डिग्री पर सवाल उठाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल कौशल ने उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है। उनके वकील अफजल वारिस, सुरेंद्र चन्द्र और सुरेश कुमार शुक्ला की आपत्ति पर जिला निर्वाचन कार्यालय में शनिवार को हो रही सुनवाई 22 अप्रैल तक टाल दी गई है।
Amethi returning officer orders postponement of scrutiny of Congress President Rahul Gandhi’s nomination papers to 22nd April. pic.twitter.com/KLHZ7PA5qc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 20, 2019
इस आपत्ति पर सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील राहुल कौशिक ने रिटर्निंग अधिकारी से समय मांगा है। अब 22 अप्रैल को वह इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष का पक्ष रखेंगे।
ध्रुव लाल कौशल की तरफ से दर्ज कराई गई आपत्ति में कहा गया है कि, राहुल गांधी का असली नाम राउल विंची है और उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। बता दें कि आरोप लगाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल कौशल अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी है। निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव के वकीलों का दावा है कि राहुल गांधी ने गलत दस्तावेज दिए हैं और निर्वाचन अधिकारी को गुमराह करने की कोशिश की है।
आपत्ति में वकील का आरोप है कि राहुल ने नामांकन में जो दस्तावेज पेश दिए हैं उसमें इंग्लैंड की अपनी कंपनी का जिक्र नहीं किया है। वकील ने दावा किया है कि राहुल ने एफिडेविट में जिन कॉलेजों से पढ़ाई का जिक्र किया है असल में राहुल ने उन कॉलेजों से पढ़ाई की ही नहीं है। वकील की तरफ से इसको लेकर निर्वाचन अधिकारी को प्रूफ भी दिए हैं। अमेठी में शनिवार काे 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति दाखिल हुई थी।