पाक सेना का दावा: भाजपा MLA ने कॉपी किया हमारा गाना, राजा सिंह ने दी सफाई
नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दावा किया कि भारत के एक विधायक ने उसके एक गाने की नकल कर और उसमें थोड़ा सा बदलाव कर उसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया. पाकिस्तानी सेना ने बीजेपी के इस विधायक की खिल्ली उड़ाते हुए भारत को यह नसीहत भी दे डाली कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे.
तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने ट्वीट किया था, ‘‘मेरा नया गाना, जो श्रीरामनवमी के अवसर पर 14 अप्रैल को दोपहर 11:45 बजे जारी किया जाएगा, हमारे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है.’’
बहरहाल, लोध ने जब सोशल मीडिया पर गाने का एक हिस्सा साझा किया तो पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि यह गाना पाकिस्तान दिवस के अवसर पर 23 मार्च को उसकी मीडिया इकाई की ओर से जारी किए गए एक गाने की नकल है और इस गाने को साहिर अली बग्गा ने लिखा है.
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, लोध ने ‘जिंदाबाद पाकिस्तान’ गाने की नकल की और इसमें थोड़ा बदलाव कर इसे ‘जिंदाबाद हिंदुस्तान’ कर दिया और फिर इसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ‘‘खुशी हुई कि आपने इसकी नकल की. लेकिन सच बोलने की भी नकल करें.
https://twitter.com/TigerRajaSingh/status/1116612649972719617
Glad that you copied. But copy to speak the truth as well. #PakistanZindabad https://t.co/lVPgRbcynQ
— Asif Ghafoor (@peaceforchange) April 14, 2019
पाकिस्तानी सेना के दावों पर विधायक ने कहा कि मैंने किसी आतंकी देश के गाने को कॉपी नहीं किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, अच्छा लगा कि पाकिस्तानी मीडिया भी मेरे गाने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ को कवर कर रहा है. मुझे और भी ज्यादा आश्चर्य है कि एक आतंकी देश भी गायक बनाता है. हो सकता है कि पाकिस्तानी गायक ने हमारे गाने को कॉपी किया हो. मैंने पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से कुछ भी कॉपी नहीं किया.”