BREAKINGइंडियाराजनीतीराज्य

BJP प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिया एक और विवादित बयां, बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने पर मुझे गर्व है…

भोपाल। आतंकवादी हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिए बयान के बाद भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अब अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर दिए बयान को लेकर चर्चा में आ गयी हैं। राम मंदिर मुद्दे को लेकर दिए बयान के बाद भोपाल जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी को कल तत्काल ही नोटिस जारी कर एक दिन में जवाब पेश करने के लिए कहा है। इसके पहले जिला निर्वाचन अधिकारी करकरे को लेकर दिए बयान पर भी नोटिस जारी कर उनसे एक दिन में जवाब मांगा गया है।

नोटिस में प्रज्ञा सिंह ठाकुर के टी वी चैनल पर आए बयान का जिक्र करते हुए कहा गया है कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है। इस संबंध में वे एक दिन में अपना स्पष्टीकरण पेश करें, अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। नोटिस के अनुसार प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है ‘राम मंदिर, हम बनाएंगे एवं भव्य मंदिर बनाएंगे। हम तोड़ने गए थे ढांचा, मैंने चढ़कर तोड़ा था ढांचा। इस पर मुझे भयंकर गर्व है। मुझे ईश्वर ने शक्ति दी थी। हमने देश का कलंक मिटाया है।’ सुश्री ठाकुर के कल दिए बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कहती हुयीं सुनी जा रही हैं कि काहे का विवादित ढांचा। वह रामजी का मंदिर है। भव्य मंदिर बनाने से मुझे कोई नहीं रोक सकता है। इसके पहले सुश्री ठाकुर ने शहीद हेमंत करकरे पर बयान दिया था और आलोचनाओं के बाद उन्होंने उसे वापस लेकर माफी मांग ली थी। सुश्री ठाकुर को भाजपा ने भोपाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मुकाबले उतारा है।

दरअसल, साध्वी प्रज्ञा ने शनिवार को भोपाल में कैंपेन के दौरान एक टीवी चैनल पर बाबरी मस्जिद को लेकर यह टिप्पणी की और इसकी वजह से एक बार फिर बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना राजनीतिक गलियारों में ताजा हो गई. टीवी चैनल से साध्वी प्रज्ञा ने कहा था, ‘राम मंदिर निश्चित रूप से बनाया जाएगा. यह एक भव्य मंदिर होगा.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह राम मंदिर बनाने के लिए समयसीमा बता सकती हैं, तो प्रज्ञा ने कहा, ‘हम मंदिर का निर्माण करेंगे. आखिरकार, हम ढांचा (बाबरी मस्जिद) को ध्वस्त करने के लिए भी तो गए थे.’ साध्वी प्रज्ञा ने बाबरी मस्जिद में अपनी अहम भूमिका पर भी प्रकाश डाला और कहा, ‘मैंने ढांचे पर चढ़कर तोड़ा था. मुझे गर्व है कि ईश्वर ने मुझे अवसर दिया और शक्ति दी और मैंने यह काम कर दिया. अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे.’

साध्वी के इस बयान के चंद घंटों के अंदर ही चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस थमा दिया. नोटिस दिए जाने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए एक अडवाइजरी भी जारी की गई थी, जिसमें कहा गया, ‘एक-दूसरे के प्रति जो ढेरों शिकायतें मिल रही हैं वे इस ओर साफ-साफ इशारा कर रही हैं कि नेता भड़काऊ और विवादित बयान दे रहे हैं, जिससे समाज में नफरत और असंगति फैल सकती है.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button