पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (Pakistan Super League, 2024 ) में शुक्रवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United vs Quetta Gladiators) के बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी है जिसने बवाल खड़ा कर दिया. दरअसल, मैच के दौरान रिले रोसौव (Rilee Rossouw) के विकेट को लेकर गलत फैसला किया गया. जिसके बाद अब हॉक आई (Hawk Eye) को पाकिस्तान बोर्ड (PCB) से लिखित रूप से माफी मांगनी पड़ी है. हुआ ये कि क्वेटा की पारी के 11वें ओवर के दौरान अगा सलमान की गेंद की गेंद पर रिले रोसौव ने स्वीप शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन शॉट खेलने में मिस कर गए और गेंद पैड पर जाकर लगी, जिसके बाद खिलाड़ियों ने LBW आउट की अपील की, जिसके बाद मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. लेकिन मैदानी अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने के बाद रिले रोसौव ने DRS लेने का फैसला किया.
इसके बाद थर्ड अंपायर ने चेक किया तो पाया कि गेंद स्टंप की लाइन से बाहर पिच की है और इम्पैक्ट भी स्टंप्स के बाहर है. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदल कर बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया .वहीं, दूसरी ओर बॉल ट्रैकिंग में ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज के स्टंप पर गेंद लग रही है. ऐसे में इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने हॉक-आई टेक्नोलॉजी पर सवाल खड़ा कर दिया. वैसे, इसके बाद हॉक-आई कंपनी ने इसके लिए लिखित तौर पर पीसीबी से माफी मांगी . हॉक-आई कंपनी का मानना है कि “रूसो के LBW के फैसले में टेक्निकल एरर था और ये कैसे हुआ नहीं जानते हैं.” वहीं, यह मैच फैसला का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
रूसो आउट नहीं दिए गए तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में सफल रहे. Rilee Rossouw मैच में 34 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच की बात करें तो Islamabad United ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन बनाए थे जिसके बाद Quetta Gladiator की टीम 18.2 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच को जीत लिया था. रिले रोसौव को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.