JEE Main 2019 Result : कुछ ही समय में आ रहा है जेईई मेन का रिजल्ट
ऩई दिल्ली:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main) का रिजल्ट घोषित करने वाला है. इससे पहले परीक्षा की आंसर शीट्स jeemain.nic.in वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. NTA के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी ने बताया था कि परिणाम अप्रैल के आखिरी महीने में आएंगे. जेईई मेन का रिजल्ट सोमवार 29 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले जेईई मेन जनवरी 2019 परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. उसमें छात्रों को पर्सेंटाइल सिस्टम से स्कोर दिया गया था.
15 छात्रों ने परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था. उस समय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा था कि अंतिम नतीजे अप्रैल में घोषित किए जाएंगे. जेईई मेन जनवरी परीक्षा में 9 लाख 29 गजार 198 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं अप्रैल सेशन में 9 लाख 35 हजार 7 सौ 41 छात्र शामिल हुए थे.
