
पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा शहादत का अपमान करने वाले बीजेपी के नेता मोदी के खिलाफ नगर घड़ी चौक में किया गया प्रदर्शन
भारत रत्न स्व.राजीव गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नरेंद्र मोदी के फोटो को काला कर चौक में घुमाया गया
रायपुर/05 मई 2019 भारत रत्न इक्कीसवी सदी के निर्माता,आधुनिक भारत के जनक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी ने इस भारत के लिये जिन्होंने अपनी शहादत दिए जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनकी शहादत पर भारतीय जनता पार्टी के नेता मोदी ने जिस तरह से स्व.राजीव गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी कर इनके शहादत का अपमान किया है प्रधानमंत्री मोदी को इस तरह की भाषा शोभा नही देती मोदी हर आये दिन नफरत की भाषा का प्रयोग करते है आज नगर घड़ी चौक पर राजीव गांधी की फ़ोटो को लेकर राजीव गांधी के बलिदान को याद कर राजीव गांधी के द्वारा किये गये कार्यो को याद करते हुए राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए गए साथ ही बीजेपी के नेता मोदी के फोटो को काला कर चौक में घुमाया गया और कहा गया कि मोदी देश की जनता से माफी मांगे राजीव गाँधी के बलिदान को भारत की जनता नही भूल सकती जिसने भारत के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उसके लिए मोदी द्वारा अशोभनीय टिप्पणी किया जाना मोदी के छोटी सोच को प्रदर्शित करती है, पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि मोदी ने जिस तरह से अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के खिलाफ जो टिप्पणी की है उससे उनकी सोच जग जाहिर होती है काँग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने त्याग ,तपस्या, बलिदान देकर भारत की नींव रखी है बीजेपी जिसका भारत के निर्माण में कोई योगदान नही है जिन्हें त्याग तपस्या ओर बलिदान का अर्थ नही मालूम वो क्या जाने शहादत क्या होती है जो कभी सैनिक के लड़ाई को गेम कह कर सेनिको का अपमान करता हो ,मोदी जो मन की बात बड़े ही जोर शोर से जनता के बीच कहते है वो शायद भूल रहे है कि इस आधुनिक डिजिटल युग की शुरुवात भारत रत्न राजीव गांधी ने ही कि थी। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि मोदी द्वारा स्व. राजीव गांधी की शहादत का अपमान भारत की जनता कभी सहन नही करेगी मोदी को भारत की जनता से माफी मांग अपनी गलती को पहचानना चाहिए कोंग्रेस ने कभी नफरत की राजनीति नही की ,देश को तोड़ने वाली राजनीति नही की, इस कारण भारत आज शक्तिशाली ओर मजबूत है बीजेपी भारत की एकता को तोड़ने का जितना काम करेगी उसे सफलता नही मिलेगी काँग्रेस सबको साथ मे लेकर चलने में विश्वाश करती है आज के इस कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्यायके साथ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य विमल गुप्ता ,प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद इम्तियाज हैदर ,दिव्य किशोर ,रोशन श्रीवास,डॉ.विकास पाठक, नीरज सेन ,विकास अग्रवाल, सोनू साहू, कामत साहू ,शमीम कुरैशी ,धीरज बैस ,संदीप शिरमौर, अमित शर्मा,गोलू, प्रमोद गौतम, हर्षित जायसवाल ,सूरज साहू ,सचिन गुप्ता ,देवेंद्र यदु, सांतनु झा, सब्बीर खान, अनिल साहू, मो.सरोस श्री नाथ भोगल, भूपेंद्र साहू ,मनीष साहू ,खिति तांडी, सजर खान ,यस साहू ,सुभम पांडे, वीरेंद्र पवार, देव कुमार,राकेश दास एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
