नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बाकी सीटों पर दावेदारों के नामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी में माथापच्ची जारी है. इसको लेकर भोपाल में आधी रात तक बीजेपी नेताओं की बैठक चली. भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में कैलाश विजयवर्गीय और तोमर के गैरमौजूदगी में बैठक हुई. हालांकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रभात झा, रामलाल, विनय सहस्त्रबुद्धे और नरोत्तम मिश्रा बैठक में मौजूद रहे.
बैठक के बाद गोपाल भार्गव ने कहा कि आज बाकी सीटों पर टिकटों का एलान हो जाएगा. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दावेदार ज्यादा हैं इसलिए विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी को समझाकर शांत करवा दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बाकी 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर बीजेपी में आंतरिक विचार-विमर्श चल रहा है. सबकी नजर भोपाल, इंदौर, विदिशा और गुना संसदीय क्षेत्रों पर टिकी है, जहां से उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं हुए हैं.
SOURCE BY NS