रायपुर / रमजान 2019 का पहला रोजा आज…जाने वक़्ते सहेर-ओ-इफ़्तार
रायपुर : इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान 2019 का पहला रोजा भारत में आज 7 मई को रखा जाएगा.
(रायपुर) 07 मई
____________
तारीख़ सहेरी इफ़्तार
____________
| 1st रमज़ान |🍴 04:11 | 🍽 06:33 |
रमजान के पवित्र महीने की खास बात
रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सच्चे दिल से रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. पांचों समय की नमाज अदा करते हैं. इसके साथ ही रमजान के पवित्र महीने में कुरान शरीफ पढ़ने का काफी खास महत्व माना जाता है. इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान माह में कुरान की तिलावत करते हैं.
जानिए क्या है तरावीह नमाज
रमजान के पवित्र महीने में मस्जिदों में रात में होने वाली ईशा की नमाज के तुरंत बाद तरावीह नमाज का आयोजन भी किया जाता है. तरावीह की नमाज के जरिए कुरान शरीफ की आयतों की तिलावत की जाती है. ऐसे में जो लोग कुरान पाक पढ़ने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं या पढ़ नहीं सकते हैं तो वे तरावीह की नमाज में पूरे कुरान शरीफ को सुन सकते हैं. तरावीह की नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग अवधि में पूरी की जाती है.
जैसे कई मस्जिदों में 3 दिन में कुरान शरीफ पूरा किया जाता है तो कई मस्जिदों में कुरान पूरा करने के लिए 27 दिनों का समय लिया जाता है. कुरान पूरा होने के बाद खुशी में पवित्र ग्रंथ सुनाने वाले मस्जिद के पेश इमाम को खूब सारे तोहफे और धन दिया जाता है.