रायपुर
रायपुर : अम्बेडक राइट पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष विजय मानकर ने गांधी मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली…लोकसभा प्रत्याशी इकराम सैफ़ी के लिए मांगे वोट
रायपुर : अम्बेडक राइट पार्टी के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी इकराम सैफ़ी अनुमानित 5000 ज़न दल के साथ गांधी मैदान पहुचे…जहाँ अम्बेडक राइट पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष विजय मानकर ने गांधी मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली…विजय मानकर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जागरुक किया और इकराम सैफ़ी के लिए वोट मांगे ..वही राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर राष्टीय ने अपने जुमलों से प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा… इसमें प्रमुख रूप से मुकेश बोध मिर्ज़ा वहाब बेग खालिद सैफ़ी प्रबल रूप से मौजूद थे ।
