शान मसूद ने ठोका शतक, PAK टेस्ट कप्तान ने जो कहा वो कर दिखाया
नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए नए युग की शुरुआत हो चुकी है। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद शान मसूद को पाकिस्तान का टेस्ट कप्तान बनाया गया है। मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई हुई है। 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच चार दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है।
शान मसूद ने इस दौरे से पहले कहा था कि टीम का बैटिंग अप्रोच कुछ बदला हुआ नजर आएगा। वॉर्म-अप मैच से पहले मसूद ने कहा था कि पाकिस्तान बैटर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेजी से रन बनाकर मेजबान टीम को दबाव में डालने की कोशिश करेंगे। शान ने जो कुछ कहा उसका उदाहरण अपनी बैटिंग से सेट किया है। प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ टॉस जीतने के बाद शान मसूद ने बैटिंग का फैसला लिया। इमाम उल हक महज 9 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद अब्दुल्ला शफीक का साथ देने क्रीज पर शान मसूद आए।
शफीक 38 रन बनाकर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। इसके बाद मसूद और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अच्छी साझेदारी निभाई। शान मसूद ने 60 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए शतक लगाया है। बाबर की बात करें तो वह 88 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए। शान मसूद ने हालांकि एक छोर संभाले हुए हैं। शान मसूद ने इसके साथ ही लगातार रन बनाकर प्राइम मिनिस्टर XI के गेंदबाजों पर दबाव भी बनाया है।
शान मसूद ने दिखा दिया है कि कप्तानी के दौरान वह खिलाड़ियों से जो अपेक्षा रखेंगे, उसका उदाहरण भी खुद सेट करना चाहेंगे। पाकिस्तान की ओर से वॉर्म-अप मैच में इमाम उल हक 9, अब्दुल्ला शफीक 38, बाबर आजम 40 और सऊद शकील 13 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इस मैच में सरफराज अहमद खेल रहे हैं।