खेल

IPL 2019 CSK vs DC- पहले ही ओवर में दिल्ली को भारी पड़ी ये गलती…टूटा फाइनल का सपना…

विशाखापत्तनम। मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन कर दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी। शान के साथ आठवीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने वाली चेन्नई की टीम का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से होगा।

दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 9 विकेट पर 147 रन ही बना पाई। चेन्नई ने 19 ओवरों में चार विकेट पर 151 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया। उसकी तरफ से फाफ डुप्लेसिस (39 गेंदों पर 50) और शेन वॉटसन (32 गेंदों पर 50) ने अर्धशतक जमाए। पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 81 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

दिल्ली की टीम के पास पहली बार फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन उसकी टीम ने बल्लेबाजी और फील्डिंग में लचर प्रदर्शन किया। साथ ही कीमो पॉल का तीन ओवरों में 49 रन लुटाना उसे महंगा पड़ा।

दिल्ली की टीम ने पहले ही ओवर में लचर क्षेत्ररक्षण के कारण रन आउट का एक बेहतरीन मौका गंवाया। दरअसल, ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसी गफलत पैदा हुई कि जिसे देख हर कोई हैरान गया।

एक समय तो दोनों (वॉटसन और प्लेसिस) आधी पिच तक आ गए थे। दोनों छोर खाली था, लेकिन दिल्ली के फील्डर्स इसका फायदा नहीं उठा पाए। इस दौरान दोनों ही छोर पर थ्रो किए गए, लेकिन दोनों ही बार निशाना चूक गया। उस वक्त चेन्नई का खाता भी नहीं खुला था।

दिल्ली को इस चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा। इसके बाद जब चेन्नई का पहला विकेट गिरा तो काफी देर हो चुकी थी। वॉटसन और प्लेसिस की जोड़ी ने चेन्नई की जीत के लिए मजबूत आधार बना दिया था।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button