खेल

IPL 2019 : रोहित ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, चैंपियन मुंबई का खिताबी चौका

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई और मुंबई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. इसी के साथ मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम बन गई है. फाइनल मैच में मुंबई ने 149 रन की चूनौती पेश की. जवाब में चेन्नई की टीम शेन वॉटसन (80) की शानदार पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 148 रन ही बना सकी.

मुंबई इंडियंस ने जीता था टॉस

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर इनिंग्स में चेन्नई को 150 रनों लक्ष्य दिया था. लेकिन वॉटसन की बेहतरीन पारी के दम पर भी अंतिम गेंद पर चेन्नई कमाल नहीं कर पाई और मुंबई ने मैच अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि आखिरी गेंद पर चेन्नई को दो रन की जरूरत थी लेकिन मलिंगा ने शार्दुल को बोल्ड कर दिया और मुंबई को चौथी पर आईपीएल टाइटल जीतवा दिया.

कैसी थी मुंबई की पारी

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया. मुंबई के लिए सर्वाधिक रन कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41) ने बनाए. उन्होंने 25 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के मारे. आज उनका जन्मदिन है. उनके अलावा क्विंटन डिकॉक (29), रोहित शर्मा (15), सूर्यकुमार यादव (15), ईशान किशन (23), हार्दिक पांड्या (16), राहुल चहर (0), मिशेल मैक्लेनघन (0), क्रुणाल पांड्या ने 7 रन योगदान दिया. वहीं, जसप्रीत बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे. चेन्नई की ओर से दीपक चहर ने तीन जबकि शार्दुल ठाकर और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा मुंबई का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल 30 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने और आज की जीत के बाद 18 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए और फाइनल को मिलाकर चारों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है. वहीं दोनों टीमें इससे पहले तीन- तीन बार खिताब पर कब्जा कर चुकी थी. लेकिन आज मुंबई ने इतिहास रच कर चौथी बार खिताब पर कब्जा कर लिया.

मुंबई ने रचा इतिहास

मुंबई ने पिछले 7 सालों में चौथी बार यह खिताब जीता है. इससे पहले वह 2013, 2015 और 2017 में चैम्पियन रह चुका है. इसके साथ ही मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी. मुंबई ने 2017 में भी एक रन से फाइनल जीता था. तब उसने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 1 रन से हराया था.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button