भारतीय खिलाड़ी आज कई अहम मुकाबले खेलेंगे।

नई दिल्ली . पेरिस ओलंपिक में रविवार को ब्रांज मेडल जीतने के बाद भारत के पास आज भी पदक जीतने का मौका है। भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल, अर्जुन बाबूता और पुरुष तीरंदाजी टीम 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में आज फाइनल खेलेंगे। इसके साथ ही तीरंदाजी पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस टीम में धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव शामिल है। यह मुकाबला शाम 6 बजकर 31 मिनट पर होगा।
रविवार को हुए क्वालिफिकेशन राउंड में रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रहीं थी। वहीं, बाबूता पुरुष प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर रहे। आज दोनों खिलाड़ी भारत की पदक तालिका और मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे।
मनु भाकर का भी आज मुकाबला
पेरिस 2024 में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में क्वालिफिकेशन राउंड खेंलेगी। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर भाकर सरबजोत सिंह के साथ चह प्रतियोगिता खेलेंगी।
