BREAKINGराज्य

दारुल उलूम अहले सुन्नत हिदायतुल इस्लाम चन्दापुर में 25 तारीख को होगी बच्चो की दस्तार बन्दी

बलरामपुर: विकासखंड श्रीदत्तगंज के चंदापुर गांव में मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत हिदायतुल इस्लाम में चार साल में ऑलीमे दीन की मेहनत रंग लाई और देश, दुनिया में अमन और इंसानियत का पैगाम देने के लिए जश्ने खत्मे कुरान पाक , बच्चों के हिफ्ज की तालीम की खुशी में जश्न रखा गया । जिसमें खुशुशी मेहमान मौलाना सय्यद शहजाद अहमद मुशाहिदी धानेपुरी ने शिरकत की , तीन बच्चे हाफिजे कुरान हुए, जिसमें मोहम्मद शादाब रजा , शहनवाज ,अरमान अली शामिल है । जिनकी दस्तारबंदी 25 अप्रैल को दारुल उलूम अहले सुन्नत हिदायतुल इस्लाम के कम्पाउन्ड मे होगी । जिसमे तमाम आलिमे दीन पहुचेगे । दारुल उलूम अहले सुन्नत हिदायतुल इस्लाम चंदापुर के आलिम प्रिंसिपल मौलाना कलीम अहमद मुशाहिदी के साथ मदरसा के बच्चों में दीन और इंसानियत का पैगाम देने के लिए कुरान पाक का और बच्चों में बेहतर तरबियत देने की कोशिश करने वाले मदरसे के आलिम हाफिज मोहम्मद रिजवान अहमद हसमती ,मौलाना शाह मोहम्मद मुशाहिद ,मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना अब्दुल कय्यूम ,हाफिज महबूब ,हाफिज रियाज,मौलाना किस्मत अली, मास्टर इकबाल हसन की कोशिश खासतौर पर रही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत हिदायतुल इस्लाम चंदापुर के प्रिंसिपल मौलाना कलीम अहमद मुशाहिद ने बताया कि मदरसा कमेटी का काफी सहयोग मिलता है और गांव के लोग मेहनत करते हैं मदरसे के बच्चो के भविष्य के लिए । जिससे हम लोगो को काफी हौशला बढ़ता और हम सब भी मेहनत करते हैं । इसी वजह से हम लोग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं । मदरसा कमेटी के मैनेजर अब्दुल रऊफ अंसारी, सदर जुम्मन मुशाहिद ,सेक्रेटरी फखरुद्दीन ,के साथ-साथ गांव के नौजवानों और बुजुर्गों की मदद अहम होती है।

source by BN

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button