राज्य

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के बिभिन्न थानों में चलाए गए चेकिंग अभियान मे तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

शिवकेश शुक्ला / राज कुमार मिश्रा

अमेठी/ पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में तथा समस्त क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव-2019 को दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई । जिसका विवरण निम्नवत है।

थाना जामो पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार- उ0नि0 प्रेम चन्द गौतम मय हमराह हे0का0 राकेश सिंह व का0 दीपचन्द यादव द्वारा 01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त जय सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी ग्राम मूंघी थाना जामो जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 149/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार- उ0नि0 रामलाल यादव मय हमराह हे0का0 सुरेऩ्द्र वर्मा व का0 अजय कुमार सोनकर द्वारा 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ अभियुक्त अजीम उर्फ इमरान पुत्र मो0 सरवर नि0 खिन्नी तल्ला पुलिस चौकी जहानाबाद थाना कोतवाली रायबरेली को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 136/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार- उ0नि0 विजय कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 राजबली सिंह व का0 धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा 02 अदद अम्पलीफायर (कीमत लगभग 01 लाख) के साथ मु0अ0सं0 133/19 धारा 457/380 भादवि थाना पीपरपुर में वांछित 02 नफर अभियुक्तों 1. स्वामी नाथ पुत्र रामसमुझ ग्राम लाल का पुरवा (नोनखार) पीपरपुर अमेठी 2. रामसुबेश पुत्र रामदुलार कोरी नि0 नरहरपुर कोटली थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर जेल भेजा गया ।

आपराधिक इतिहास (रामसुबेश पुत्र रामदुलार)
1. मु0अ0स0 191/14 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 144/10 धाधारा 379/411 ipc थाना पीपरपुर अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 514/14 रा 459/411 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर अमेठी ।
थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार- राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज मय हमराह का0 विजय सिंह व का0 श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा मु0अ0सं0 190/19 धारा 376/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त बबलू गोसांई पुत्र शीतला प्रसाद नि0 पूरे छिद्दी थाना मोहनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button