राज्य

बलरामपुर:जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में डायलिसिस युनिट का फीता काटकर किया शुभारंभ


संयुक्त चिकित्सालय में अब मरीज करा सकेंगें गुर्दे का मुफ्त इलाज

बलरामपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में डायलिसिस युनिट का शुभारंभ फीता काटकर किया।जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। डायलिसिस जैसी सुविधा निःशुल्क मिलने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।अब लोगों को डायलिसिस कराने के लिए लखनऊ तक की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। संयुक्त जिला चिकित्सालय में काफी दिनों से डायलिसिस युनिट स्थापना का काम तेजी से चल रहा था।चिकित्सालय भवन में ही इस अत्याधुनिक युनिट को स्थापित किया गया है।पीपीपी माॅडल पर एनएचएम व उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर हम एएसकेग संस्था ने इस डायलिसिस यूनिट की स्थापना की है। अस्पताल आने वाले गुर्दे के मरीजो को डाॅक्टर के परामर्श पर एक रुपये के रोगी पर्चा पर यह सुविधा निःशुल्क मिलेगी। यही नहीं डायलिसिस की सुविधा अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में भी प्रदान की जाएगी।अब तक जिले के लोगो को डायलिसिस जैसी सुविधा लेने के लिए लखनऊ जाना पड़ता था।उन्होंने कहा कि अस्पताल में सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउण्ट सुविधा के बाद डायलिसिस की सुविधा मिलने से यहां की व्यवस्था हाईटेक हो गई है। सीएमओ डॉ० घनश्याम सिंह ने बताया कि जिले की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने का प्रयास निरन्तर जारी है,आने वाले दिनों में कई और महत्वपूर्ण सेवाएं शुरु की जाएंगी।संस्था के स्टेट हेड देवाशीष चंद्रा ने डायलेसिस युनिट के बारे में विस्तार में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि उनकी संस्था प्रदेश के विभिन्न जिलों के सरकारी जिला अस्पतालों में डायलिसिस युनिट की स्थापना एनएचएम व प्रदेश सरकार के सहयोग से कर रही है। अस्पताल में राम उदर वर्मा व अखिलेश कुमार सिंह के गुर्दे का डागनोसिस किया गया।
इस अवसर पर अपर सीएमओ डॉ० जयन्त कुमार,डॉ० कमाल अशरफ, शमीम अहमद,आरसी यादव,पंकज त्रिपाठी,युनिट के टेक्निकल कोआर्डिनेटर संजय चैधरी,टेक्निकल स्टाफ राहुल मधुकाम, अरविन्द, कृष्ण कुमार, राहुल रंजन,अंजलि आदि मौजूद थे।

शैलेन्द्र बाबू
रिपोर्टर शैलेन्द्र बाबू

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button