सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन हुआ एनआईसी में सम्पन्न
श्रावस्ती। 58- श्रावस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु लगाये गये मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक डाॅ0 महेन्द्र कल्याणकर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा, पुलिस अघीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक अवनीश राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी भिनगा चन्द्र मोहन गर्ग, उपस्थित रहे। द्वितीय रैण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक के निर्देशानुसार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, योगेश यादव द्वारा एनआईसी में किया गया। द्वितीय रैण्डमाइजेशन के पश्चात निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों का विधान सभावार डूîूटी लिस्ट सूची तैयार की गयी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डाॅ0 महेन्द कल्याणकर ने मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारीनोडल-प्रभारी अधिकारी से लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिये लगाये गये कार्मिकों, माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती के साथ-साथ आयोजित कराये गये प्रशिक्षण की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी व सीडीओ ने अब तक कराये गये जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी, तथा मतदान अधिकारी प्रथम के अलावा विभिन्न विभागों के इच्छुक अधिकारियों कर्मचारियों को ईवीएम व वीवी पैट के साथ-साथ सैद्धान्तिक प्रशिक्षण बेहतर ढंग से दिया गया हैं। सामान्य प्रेक्षक डाॅ0 महेन्द्र कल्याणकर ने अब तक निवार्चन से सम्बन्धित की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतगणना हेतु भी सभी कार्मिकों को विधिवत रूप से समय से प्रशिक्षित कर दिये जायें, ताकि मतगणना भी व्यवस्था पूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करायी जा सके।
सामान्य प्रेक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बूथवार मतदाता सूची जो तैयार करायी जायें, उसकी एक प्रति राजनैतिक दलों को और उसी की प्रति सम्बन्धित पोलिंग बूथ पर भेजी जाये। द्वितीय रैण्डमाइजेशन के पश्चात सामान्य प्रेक्षक को मतदान कार्मिक ड्यूटी का प्रिन्ट आउट प्रस्तुत किया गया। इस अवसर नोडल अधिकारी मीडिया सहायक महा निरीक्षक निबंधन पी0एन0 सिंह, सहायक नोडल अधिकारी मीडिया जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ आदि उपस्थित रहे।