BREAKINGछत्तीसगढ़राज्यलाइफ स्टाइल
व्यापम ने जारी किया PPHT और FNDM परीक्षा के परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित PPHT और FNDM उप प्रबंधक (वानिकी) कनिष्ठ का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है. छग परीक्षा मंडल ने आज अपने वेबसाइट पर परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया है.
PPHT – FNDM परीक्षा परिणाम cgvyapam.choice.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा PPHT की परीक्षा 16 मई दो पाली में हुई थी. जबकि उप प्रबंधक (वानिकी) कनिष्ठ (FNDM18) की परीक्षा 3 फरवरी को दो पाली में आयोजित की गई थी. जिसके बाद आज 1 जून को परिणाम घोषित कर दिया गया है. आप अपने नजदीकी इंटरनेट कैफे में जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.