मंडल टास्क टीम एवं रे.सु.ब पोस्ट रायपुर द्वारा प्लेटफॉर्म चेकिंग के दौरान मोबाईल फोन लावारिस हालत मिला
मोबाईल फोन लावारिस हालत मिला
रेसुब पोस्ट रायपुर:- दिनांक 29.07.2024 को मंडल टास्क टीम एवं रे.सु.ब पोस्ट रायपुर द्वारा प्लेटफॉर्म चेकिंग के दौरान पी.एफ नंबर 01 पोल नंबर 23 चबुतरा के पास एक विवो कंपनी का ब्लू रंग का मोबाईल फोन लावारिस हालत में गिरा हुआ मिला, जिसे रे.सु.ब.पोस्ट रायपुर में सुरक्षित लाकर रखा गया। यात्री से संपर्क करने पर उक्त यात्री जिसका नाम उमाशंकर सिंह वल्द सोन साय सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बजौली थाना बिजुरी जिला अनुपपुर म.प्र. मोबाईल ंनबर 6266286472 जिसका जनरल टिकट नंबर ए.एक्स.ए 74187779 जो रायपुर से बिजुरी जा रहा था, पी.एफ नंबर 01 पोल नंबर 03 चबुतरा में सो गया था। उसी दौरान लोवर के जंेब में रखा फोन नीचे गिर गया था जिसे भूलवश छोडकर बाहर खाना खाने चले गया था, खाना खाने के बाद पता चला कि लोवर के जेब में रखा मोबाईल नही है। तब साथी व्यक्ति के मोबाईल नंबर पर फोन कराने पर पता चला कि उसका फोन आरपीएफ पोस्ट रायपुर में रखा है। तब उमाशंकर सिंह पुछताछ करते हुये रेसुब पो़स्ट रायपुर मे आये और अपना विवो कंपनी का मोबाईल हेतु अपना आधार कार्ड एवं आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया। तब डयूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक अरविंद सिंह के द्वारा तस्दीक कर उक्त विवो कंपनी का मोबाईल को सही सलामत सुपर्द किया गया जिसकी कुल अनुमानित कीमत 15000/रू होना बताया।