सुन्नी हन्फी कादरी मस्जिद ताज नगर पंडरी रायपुर में मोतवल्ली चुनाव होने जा रहा है जिसमे मतदाता सूची में नाम जोड़ने का प्रक्रिया 24,09,2024 से शुरू हो गई है मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अपने साथ अपना आधार कार्ड और उसकी फोटो कापी करवा कर लाना है आप अपना आधार कार्ड भी लेकर जा सकते है जिससे सूची में नाम दर्ज करने वाले कमेटी आप की पहचान कर सकें और तय किए हुवे जगह की पहचान कर सकें.
कमेटी द्वारा फोटो कापी की सुविधा भी दी गई है
सूची में नाम दर्ज कराने की अंतिम तिथि 05,10, 2024 हैं
सुन्नी हन्फी कादरी मस्जिद ताज नगर पंडरी में इन इन जगहो से मतदान कर पाएंगे ।
(1) ताजनगर
(2) काली नगर
(3) राजा नगर
(4) झंडा चौक (फकीरा बड़ा)
(5) मयूर क्लब
(6)सरस्वती नगर
मोतवल्ली चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नाम की दावेदारी वक्फ बोर्ड के ऑफिस में शामिल करने की
अंतिम तिथि 06,10, 2024 है
प्रत्याशी के नाम वापसी की अंतिम तिथि 10,10,2024 हैं
सुन्नी हन्फी कादरी मस्जिद
ताज नगर पंडरी रायपुर में 13,10,2024 को मतदान होना है मिली जानकारी के अनुसार शेख तौसीफ सुन्नी हन्फी कादरी मस्जिद ताज नगर पंडरी के मोतवल्ली चुनाव के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं चुनाव को लेकर अपनी तैयारी जोरों शोरों से कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो शेख तौसीफ दीनी काम के लिए हमेशा आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और समाज में अपनी छवि इस तरह बनाया हुआ है कि सभी नौजवान बुजुर्ग में एक खुशी की लहर सी बनी हुई हैं आप को बता दे कि ये चुनाव पहली बार होने जा रहा है इससे पहले आपसी सहमति से मोतवल्ली चुनाव होता था जब से ताजनगर में मस्जिद बनी है तब से लेकर आज तक आपसी सहमति से ही चुनाव होता आ रहा था मगर पहली बार ताजनगर मस्जिद में वक्फ बोर्ड द्वारा चुनाव कराया जा रहा है वही नौजवानों, बुजुर्गो, और जमातियो से हमारे मितान भूमि की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया की शेख तौसीफ ताज नगर मस्जिद के मोतवल्ली पद के लिए उनकी पहली पसंद है मोतवल्ली चुनाव को लेकर सभी लोगो में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है नौजवान बुजुर्ग सभी रजिस्ट्रेशन में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेते नज़र आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मो.खलील आलम भी दावेदारी कर रहे हैं देखने वाली बात यह होगी कि ताज नगर मस्जिद मोतवल्ली का ताज किसके सर सजता हैं अभी तक क़रीब 320 लोगों ने वोटिंग के लिए अपना नाम दर्ज करवा लिया है