छत्तीसगढ़राजनीतीरायपुर

छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की वापसी, सभी एग्जिट पोल में BJP का कैसा हाल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। सभी एग्जिट पोल्स में छत्तीगसगढ़ में कांग्रेस को एक बार फिर बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि कुछ एग्जिट पोल में BJP अब भी कड़े मुकाबले बनी हुई है। इस बार भी राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्ष में बैठी भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। बता दें कि, यह एग्जिट पोल्स बस एक अनुमान हैं। हालांकि, किसकी बनेगी सरकार और कौन बैठेगा बाहर यह 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणामों से ही पता चलेगा। राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए इस बार दो चरणों में मतदान कराया गया था। इस दौरान कुछ नक्सल प्रभावित जगहों पर छिटपुट घटनाएं भी देखने को मिलीं। इस बार छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 50 विधानसभा क्षेत्रों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया।

राज्य में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460  मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कि, जिसमे 77 लाख 48 हजार 612  पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली महिला मतदाताओं की कुल संख्या भी वोट डालने वाले पुरुष  मतदाताओं की कुल संख्या से अधिक है। छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे एवं आखिरी चरण में 75.8 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी इलाके चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बाद भी मतदान में फिसड्डी रहे, जबकि आदिवासी एवं ग्रामीण इलाकों में जमकर वोटिंग हुई और 21 विधानसभा क्षेत्रों में तो यह 80 प्रतिशत पार कर गई। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार सबसे अधिक वोटिंग धमतरी जिले में हुई, जबकि रायपुर सबसे फिसड्डी जिला रहा।

– Times Now-ETG के एग्जिट पोल में भी में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। छत्तसीगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों में से Congress को 48-56, BJP को 32-40 और अन्य को 2-4 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि सभी एग्जिट पोल सिर्फ एक अनुमान भर हैं, नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं।

– News24-Chanakya के एग्जिट पोल के अनुसार भी छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बन सकती है। यहां Congress को 49-65, BJP को 25-41 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

– एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में भी छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के लिए गुड न्यूज आ रही है। एग्जिट पोल के अनुसार, यहां CONGRESS 57, BJP 33, JCC 00 और अन्य को 00 सीटें मिल सकती हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है।

– जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाते हुए नजर आ रही हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ में सभी 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 42 से 53 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, बीजेपी को 34 से 45 सीटें मिलने का अनुमान है और 3 सीटें अन्य को मिल सकती हैं।

– टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में इस बार 29 प्रतिशत मतदाताओं ने पार्टी और उम्मीदवारों को देखकर वोट दिया। 24 प्रतिशत विकास, 19 प्रतिशत भ्रष्टाचार, 13 प्रतिशत स्थानीय मुद्दे और 6 प्रतिशत वोटरों ने अन्य मुद्दों पर वोट दिया।

– टुडेज चाणक्या के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में जातियों के आधार पर बीजेपी को 37 प्रतिशत एससी, एसटी 38 प्रतिशत, ओबीसी 40 प्रतिशत और 51 प्रतिशत अन्य जातियों से वोट मिले। कांग्रेस के पक्ष में 54 प्रतिशत एससी ने वोट दिया, एसटी 51 प्रतिशत, 42 प्रतिशत ओबीसी, और अन्य जातियों की वोटिंग 34 प्रतिशत रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button