छत्तीसगढ़
हिरण के मांस और खाल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
झलप. वन्यप्राणी हिरण का शिकार कर मांस पकाने वाले युवक को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी का एक साथी फरार बताया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर झलप के समीप जोरातराई कमराडेरा में आज विभाग की टीम ने दबिश दी जहां पर आरोपी युवक भुलऊ कमार पिता बत्तर सिंह कमार हिरण का मांस पका रहा था. टीम ने चारो ओर से घेर लिया और उसके पास से पका मांस सहित चीतल की चमड़ी, 5 तीर-कमान के अलावा जंगल में शिकार से करने के हथियार जब्त किए हैं.