BREAKINGछत्तीसगढ़

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश/ थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत इन्प्रेसिया काॅलोनी अमलीडीह में स्थित किराये के मकान में संचालित किया जा रहा था देह व्यापार

रायपुर — शनिवार 4 अप्रैल को थाना न्यू राजेन्द्र नगर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत इप्रेसिया काॅलोनी अमलीडीह में स्थित एक किराये के मकान में देह व्यापार हेतु लडकियां लाकर देह व्यापार कर आर्थिक लाभ लिया जा रहा है, सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती द्वारा थाना न्यू राजेन्द्र नगर की एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। टीम द्वारा अपना प्वाइंटर लगाकर उक्त स्थान पर सौदा तय करने भेजा गया एवं सौदा तय होने पर मौके पर पहुंचने के पूर्व 50 मीटर की दूरी पर खडे होकर हाथ से ईशारा करने की भी समझाईश दिया गया। प्वाइंटर को चिन्हांकित 500-500 रू. के चार नोट के साथ भेजा गया कि थोडी देर बाद प्वाइंटर ने बताये अनुसार इशारा किया जिस पर पुलिस टीम मौका स्थल इन्प्रेसिया काॅलोनी के मकान के सामने पहुंची। मकान में महिला दलाल (मैनेजर) मिली । कार्यवाही हेतु अवगत कराते हुये स्वयं की एवं स्टाफ एवं गवाहों की तलाशी महिला का महिला से पुरूष का पुरूष से तलाशी करवाकर पंचनामा तैयार किया। मकान के एक कमरे का दरवाजा खटखटाकर खोलने पर प्वाइंटर एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में मिला। पूछताछ में महिला द्वारा जिस्म फरोसी का धन्धा करने के लिये काम करना बताया गया, महिला के कब्जे से प्वाइंटर को दिया गया 2000 रूपये नगद मिला नोट का नंबर का मिलान किया गया, जो वही नंबर मिला इसके साथ एक नग मोबाईल फोन एवं आपत्तिजनक सामान मिला। मौके पर मकान के अन्य रूम में दो लडकियां और ग्राहक तौकीर आलम निवासी मुज्जफरपुर मिले जिनके कमरों की तलाशी लेने पर आपत्ति जनक वस्तुएं भी मिली। उक्त मकान को महिला दलाल द्वारा किराये पर लेकर उक्त महिलाओं से देह व्यापार कराकर अवैध धन उपार्जन करना बताया गया। महिला दलाल से कुल 2000 रूपये व अनैतिक देह व्यापार में प्रयोग किये जाने वाला एक मोबाईल विधिवत जप्त किया गया तथा महिलाओं के कब्जे से एक एक मोबाईल व आपत्ति जनक वस्तु जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा किराये के मकान में जिस्म फरोसी का धन्धा कर अवैध धनापर्जन करना पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 177/19 धारा 4,5,7 अनैतिक व्यापार(निवारण) अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button