रायपुर। प्रदेश में फिर तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है|भीषण गर्मी से प्रदेश के आधे हिस्से में लू चल रही है| सबसे ज्यादा बिलासपुर में 45.8 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है|
तो वहीं रायपुर का दिन का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के कारण बुधवार को राजधानी में लू जैसी स्थिति बनी रही| तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा है अगले 24 घंटे तक मौसम में कोई परिवर्तन के संकेत नहीं हैं. प्रदेश के सभी शहरों में रात का तापमान भी बढ़ रहा है|
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा कि हवा की दिशा पश्चिम होने के कारण गर्म हवा का छत्तीसगढ़ में प्रवेश हो रहा है इसकी वजह से तेज गर्मी पड़ रही है गुरूवार को भी ऐसी स्थिति रहेगी कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. रायपुर बिलासपुर व दुर्ग में संभआग में लू चल रही है|
प्रदेश के शहरों का तापमान
रायपुर 45.6 डिग्री
बिलासपुर 45.8 डिग्री
पेंड्रा रोड 43.7 डिग्री
अंबिकापुर 43 डिग्री
राजनांदगांव 44.7 डिग्री
दुर्ग 43.2 डिग्री
जगदलपुर 37.0 डिग्री