रायपुर। नगर निगम रायपुर के अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम जिसके तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्र के सहायिकाओं तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया,शामिल हुए हैं और उन्हे सम्मानित किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य समीर अख्तर,पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव,रवि त्रिपाठी एवं महिला बालविकास विभाग के सीडीपीओ तृप्ति राव संहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री प्रमोद दुबे ने कहा कि आंगनबाड़ी की बहने शासन के कार्यो के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य करती है। मतदाता पर्ची बांटने से लेकर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने तक का कार्य बड़ी जिम्मेदारी से करती हैं। जो भी कार्य दायित्व उन्हे सौंपा जाता है वे पूरी जिम्मेदारी से इनका निवर्हन करती हैं। कांग्रेस सरकार में उनका मानदेय बढ़ाने के लिए एक कदम आगे बढ़कर सरकार ने उनका सम्मान किया।
श्री दुबे ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक सुविधायुक्त बनाया जाए,क्योंकि वहाँ न केवल गरीबों के बच्चों को शिक्षा अध्ययन कराया जाता हैं बल्कि टीकाकरण से लेकर पोलियो तक कि दवा पिलायी जाती है। ताकि आंगनबाड़ी केन्द्रों को सभी वर्ग के लोग सम्मानित दृष्टि से देखें और वहां काम करने वालो को भी सुविधा मिल सके।