रायपुर। छत्तीशगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई हॉस्पिटल में प्रदेश के कृषि एवं संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। डॉ. महंत ने संजय गांधी पीजीआई के डायरेक्टर राकेश कपूर से रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य की प्रगति के बारे में पूछा। डॉ महंत चौबे के परिजनों से भी मिले और जल्द छत्तीसगढ़ लौटने का भरोसा दिलाया।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उत्तरप्रदेश गए संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे का स्वास्थ्य अचानक खराब हो जाने से उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वरिष्ठतम चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। चौबे के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है ।